![]()
गबन के आरोप में नवादा के पूर्व जिलाधिकारी शिवनंदन राम, पूर्व एनडीसी संजय कुमार और बर्खास्त कार्यालय अधीक्षक ब्रह्मदेव रविदास समेत छह लोग एसीजीएम कोर्ट में हाजिर हुए. इन सभी के खिलाफ जज को आरोप तय करना था, लेकिन शिवनंदन राम और संजय कुमार द्वारा आरोप मुक्ति से संबंधित आवेदन पत्र दिए जाने के कारण गुरूवार को सभी पर आरोप नहीं तक किया सका.