![]()
सुब्रह्मण्यम स्वामी....ये सिर्फ एक नाम नहीं, मेरी समझ में ये शख्स सियासी जगत का वो कानूनी योद्धा है, जिसने किसी भी मामले को संसद के शोर-शराबे में दबाने के बजाए बजाए कोर्ट तक खींचा. ताजा बानगी नेशनल हेराल्ड का केस, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आखिरकार दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हाजिरी लगाने पर मजबूर कर ही दिया.