सऊदी अरब में गुरुवार को मक्का के पास मीना में हज के दौरान भगदड़ मचने से 717 लोगों की मौत हो गई, जबकि 805 लोग घायल हो गए. भगदड़ में चार भारतीय हाजियों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हाे गए हैं. जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने श्ुाक्रवार को इसकी जानकारी दी.
↧