मंगलवार को शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि है. शास्त्रों के अनुसार आज महागौरी की पूजा का विधान है. माता गौरी को सुहाग की देवी कहा जाता है. सोमवार को पट खुलने के बाद से लोग शहर में बने माता के पंडालों को देख रहे हैं.
↧