हमारे समाज में गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊंचा माना गया है, लेकिन शिक्षक ही जब रेप करने लगे तो फिर क्या कहेंगे. नवादा में नशे में धुत्त एक युवती को नवादा मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गोडधोवा गांव के निकट सड़क के किनारे से बरामद किया है. बरामद युवती गिरियक थाना की बताया जा रही है.
↧