नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के सद्दू बिगहा गांव से बीते 2 मई को एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. छात्रा एस टी संस्कृत मध्य विद्यालय, बलधा से पढ़कर लौट रही थी तभी पूर्व से घात लगाये उसी गांव के शैलेन्द्र ने धोखे से छात्रा का अपहरण कर लिया था.
↧