घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के चरुईपर गांव की है. मृतका शबनम की शादी डेढ़ महीने पूर्व चरुईपर निवासी वीरेंद्र मिस्त्री के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों की ओर से और दो लाख रूपए की मांग की जाने लगी और मांग पूरी नहीं होने पर शबनम को प्रताड़ित किया जाने लगा.
↧