बिहार के नालंदा में भूख से मौत का मामला सामने आया है. ज़िला के राजगीर में 50 वर्षीय रामसूरत की मौत खाना न मिलने से हो गई. इस मौत ने सरकारी योजनाओं की पोल भी खोल कर रख दी है. मृतक के 8 वर्षीय पुत्र छोटू के अनुसार उसके पिता सड़कों पर कागज़, बोतल, प्लास्टिक चुनने का काम करते थे जिससे दोनों का जीवन यापन होता था.
↧