शेखपुरा में एक तरफ जहा धन-बल के खेल में मतदाता दिग्भ्रमित हो रहे है. वहीं दर्जी का काम कर रहे दो वक्त की रोटी जुगाड़ करने वाला शिवनन्द ताती शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करा कर चुनाव को दिलचस्प बनाने की कवायत शुरू कर दी है. शिवनन्द ताती का मानना है की गरीबी झेल रहे व्यक्ति ही गरीबों का दर्द समझ सकता है. विधानसभा में जीत होने पर गरीबी उन्मूलन की कारगर पहल करने की बात कही है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग प्रत्याशी की हैसियत करोड़ों की है, लेकिन एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी शिवनन्द ताती के पास मात्र एक झोपडी नुमा घर है.
↧