![]()
बिहार के नवादा जिले की जहां मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर बसा एक गांव आजादी के 70 साल बाद भी विकास के कदम से कोसों दूर है. कहने को तो ननौरी गांव नवादा नगर से काफी पास है लेकिन आज भी यहां के लोग शहरवासियों से बहुत दूर हैं. इस गांव के बगल से गुजरने वाली खुरी नदी पर पुल न होना इनकी सबसे बड़ी समस्या है.