![]()
घटना नवादा जिले के काशीचक खखरी गांव की है जहां से भाजपा नेता रिंकू सिंह के भाई टिंकू सिंह के शव को रेलवे ट्रैक के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास से बरामद किया गया. काशीचक रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूरी पर मिले शव को देख कर ये आशंका जतायी जा रही है कि शेखपुरा की ओर से हत्या किये जाने के बाद से शव को फेंक दिया गया है.