बिहारशरीफ जेल में हुई होली की पार्टी के मामले में जेल मुख्यालय ने तत्कालीन सहायक जेलर राम नंदन पंडित समेत तीन जेलकर्मियों को दोषी पाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया है. मामले में शुक्रवार को जेल आईजी आनंद किशोर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.
↧