बिहार का सबसे बड़ा और महापर्व के चार दिनों का अनुष्ठान रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा. रविवार को छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु नियम-संयम रखते हुए स्नान कर शुद्ध आहार लेंगे जिसमें कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात, चने की दाल, आंवले की चटनी, लौकी का बजका आदि शामिल होगा.
↧