द्वापर युग में निर्मित नवादा जिला के हड़िया गांव स्थित सूर्य मंदिर का काफी महत्व माना जाता है. छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग यहां छठ करने आते हैं. कथाओं के अनुसार मगध सम्राट जरासंध की बहन धनिया को कुष्ठ रोग हो गया था.
↧