30 मई से 6 जून तक चलने वाले शिविर में मिट्टी का नमूना लेने की विधि, मिट्टी की जांच का महत्व, श्री विधि से धान की खेती, मक्के की उन्नत खेती, फल-फूल एवं सब्जी की जैविक खेती, खर पतवार के प्रकोप एवं रोकथाम की जानकारी दी जायेगी.
↧