राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सबसे बड़ी संतान मीसा भारती को गहनों से खासा लगाव है. मीसा के पास लगभग 25 लाख के गहने हैं. मीसा के संपति की बात करें तो उनके पास 83 लाख रुपये की जबकि पति शैलेस के नाम 48 लाख की जमीन है.
↧