$ 0 0 हरियाणा के करनाल स्थित आईटीएम के दोनों छात्र मोहम्मद रहवर अनवार एवं मोहम्मद अफाम मंगलवार को नमाज अता करने के बाद कॉलेज के पास स्थित नहर के किनारे घुमने गये थे. इस बीच दोनों नहर में जा गिरे और डूब कर मर गये.