$ 0 0 नवादा पुलिस को सिरदला के सुखनर मोड़ के पास से ये कामयाबी मिली. शराब कारोबारी गया के गुरपा से शराब की खेप को नवादा जिला कारोबार के लिए ला रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और तत्परता से कारोबारी के मनसूबों पर पानी फेर दिया.